ज़रूरी था – राहत फ़तेह अली खान | Zaroori Tha Lyrics in Hindi

 ज़रूरी था – राहत फ़तेह अली खान | Zaroori Tha Lyrics in Hindi

Song Credits:

🎵 Song: ज़रूरी था (Zaroori Tha)
🎤 Singer: राहत फ़तेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan)
✍️ Lyrics: ख़लील उर रहमान कमर (Khalil-Ur-Rehman Qamar)
🎼 Music: राहत फ़तेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan)
🎬 Album: बैक 2 लव (Back 2 Love)
📀 Label: टी-सीरीज़ (T-Series)
📅 Released: 2014
🗣 Language: हिंदी (Hindi)

Picture Credits - Original Owners 

ज़रूरी था लिरिक्स | Zaroori Tha Lyrics in Hindi

लफ़्ज़ कितने ही तेरे पैरों से लिपटे होंगे
तूने जब आख़िरी ख़त मेरा जलाया होगा

तूने जब फूल किताबों से निकाले होंगे
देने वाला भी तुझे याद तो आया होगा

तेरी आँखों के दरिया का
उतरना भी ज़रूरी था
मोहब्बत भी ज़रूरी थी
बिछड़ना भी ज़रूरी था

ज़रूरी था कि
हम दोनों तवाफ़-ए-आरज़ू करते
मगर फिर आरज़ूओं का
बिखरना भी ज़रूरी था

तेरी आँखों के दरिया का
उतरना भी ज़रूरी था

बताओ याद है तुमको
वो जब दिल को चुराया था
चुराई चीज़ को तुमने
ख़ुदा का घर बनाया था

वो जब कहते थे
मेरा नाम तुम तसबीह में पढ़ते हो
मोहब्बत की नमाज़ों को
क़ज़ा करने से डरते हो

मगर अब याद आता है
वो बातें थीं महज़ बातें
कहीं बातों ही बातों में
मुकरना भी ज़रूरी था

तेरी आँखों के दरिया का
उतरना भी ज़रूरी था

वही हैं सूरतें अपनी
वही मैं हूँ, वही तुम हो
मगर खोया हुआ हूँ मैं
मगर तुम भी कहीं गुम हो

मोहब्बत में दग़ा की थी
सो काफ़िर थे, सो काफ़िर हैं
मिली हैं मंज़िलें फिर भी
मुसाफ़िर थे, मुसाफ़िर हैं

तेरे दिल के निकाले हम
कहाँ भटके, कहाँ पहुँचे
मगर भटके तो याद आया
भटकना भी ज़रूरी था

मोहब्बत भी ज़रूरी थी
बिछड़ना भी ज़रूरी था

ज़रूरी था कि
हम दोनों तवाफ़-ए-आरज़ू करते
मगर फिर आरज़ूओं का
बिखरना भी ज़रूरी था

तेरी आँखों के दरिया का
उतरना भी ज़रूरी था


Watch on YouTube:


See Also:

Raat Lyrics – Shen B
Dear Aditya Lyrics – Badshah
Maniac Lyrics – Yo Yo Honey Singh


Some Facts About Zaroori Tha Song:

✔ This song is one of the most popular ghazals by Rahat Fateh Ali Khan.
✔ It has crossed 1 billion views on YouTube.
✔ The lyrics were penned by Khalil-Ur-Rehman Qamar, a well-known Pakistani writer

Post a Comment

0 Comments